भारत विकास परिषद की ओर से वैक्सीनेशन शिविर आयोजित
हरिद्वार। भारत विकास परिषद मंदाकिनी शाखा, हरिद्वार अपने सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा तथा समर्पण में बड़ी मेहनत से कार्य कर रही है। संस्था के संरक्षक इं0 मधुसूदन आर्य ने बताया संस्कार सेवा के अन्तर्गत कोविड कार्य के संयोजक एडवोकेट विकास कुमार जैन के सानिध्य में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 18 से 44 वर्ष के लिए एक वैक्सीनेशन शिविर रघुनाथ मन्दिर पाण्डेवाला में चलाया जा रहा है। एडवोकेट विकास कुमार जैन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन करवा चुके लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। भारत विकास परिषद के प्रान्तीय सचिव जे0के0 मोंगा द्वारा मंदाकिनी शाखा के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। इस कार्य में शाखा के अध्यक्ष राजीव राय, अंकुर गोयल, उमाशंकर वशिष्ठ, अनील कौशिक, सचिन कौशिक, विपुल, अन्नपूर्णा बंधुनी, डा0 पंकज कौशिक, डा0 प्रेमप्रकाश, विमल कुमार गर्ग, जितेन्द्र कुमार शर्मा, अजय दुर्गा,भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा के अध्यक्ष डॉ ऊधम सिंह, सचिव हेमंत सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार, महिला संयोजिका रेखा नेगी तथा मानव अधिकार संरक्षण समिति, हरिद्वार के पदाधिकारियों का भी सहयोग रहा।