जान जोखिम में डालकर कोरोना जांच में जुटे शिक्षकों तक पहुचाया सुरक्षा किट

 

हरिद्वार। जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए जिले का शिक्षा विभाग भी पूरे एक्शन मोड पर है। मुख्य शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की ओर से कई टीमों ने सवेरे ही कोरोना जांच में जुटे शिक्षकों के लिए सुरक्षा कवच पहुचाने में जुट गये। इस दौराऩ बॉर्डर से लेकर जनपद में अन्य जगह ड्यूटी दे रहे शिक्षकों को प्रोटेक्शन सामग्री वितरित की। बताते चले कि इन दिनों लगभग 450 जनपद के बॉर्डर ,डाइट,रेलवे स्टेशन आदि में कार्यरत हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने इन शिक्षकों की सुरक्षा हेतु सीईओ हरिद्वार के समक्ष चिंता जताई थी जिस पर तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए सीईओ द्वारा शिक्षकों को मास्क, सनेटाइजर ,फेस शील्ड,ग्लब्स आदि समान की व्यवस्था की गई। इस सामग्री का आज राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन द्वारा वितरित किया गया। विकासखंड लक्सर में रेलवे स्टेशन , बालावाली चेकपोस्ट, पुरकाजी चेक पोस्ट पर कार्यरत शिक्षकों को सोमपाल सिंह, कुंवर सिंह , प्रविंद्र गुप्ता, गोरखपाल, अमरीश गौतम अमर कांति, जसविंदर ओर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह द्वारा सामान वितरण किया गया। रुड़की डाइट और नारसन बॉर्डर पर मुकेश शर्मा, राजेश कुमार ,ओमवीर सिंह व गेंदा सिंह के द्वारा समान वितरण किया गया ।भगवानपुर में मंडावर चेकपोस्ट, काली नदी चेकपोस्ट पर अमित कश्यप के द्वारा समान वितरण किया गया। चिड़ियापुर एवं लाहरपुर पर अजय चैहान द्वारा समान वितरण किया गया।