Skip to main content
सटटे् की पर्ची,नकदी के साथ सटोरिया गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने सट्टे की खाईबाडी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत ने सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल वीरेंद्र रावत व सुनील के साथ योग माता पायलट बाबा के पास सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाड़े कर रहे आरोपी दीपक निवासी राजीव नगर कालोनी ज्वालापुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चा व चैदह सौ रूपए नकद बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। दूसरी और कनखल पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध रूप से शराब की बिक्री करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंटी निवासी कुम्हारगढ़ा के कब्जे से पुलिस ने देशी शराब के 36 पव्वे बरामद किए हैं।