पंचायत चुनाव हेतु जारी निर्वाचन हेतु पुर्नरीक्षण कार्य फिलहाल स्थगित

 हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के पंचायत निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0), हरिद्वार द्वारा पंचायत निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण हेतु सूचना जारी की गयी थी। इस संबंध में जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) सी0 रविशंकर ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा अपने आदेश संख्या 58, 30 अप्रैल 2021 द्वारा उक्त अधिसूचना में 01.मई के आगे के समस्त निर्धारित कार्यक्रम को अग्रिम आदेशो तक स्थगित किया गया है। आयोग के आदेशों के क्रम में जनपद हरिद्वार के पंचायत निर्वाचक नामावलियों के विस्तृृत पुनरीक्षण हेतु जारी की गयी सूचना में 10 मई से आगे के समस्त निर्धारित कार्यक्रमों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया है।