Skip to main content
लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,लोहे की चेन चुरा रहे गिरफ्रतार
हरिद्वार। राहगीर के साथ तमंचे के बल पर लूटपाट करने के आरोप में कनखल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी नकदी व मोबाईल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त एयर गन व मोटरसाईकिल भी बरामद की गयी है। थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि जमालपुर रोड़ पर चार लोगों ने मेहरबान अली निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर उनका मोबाईल फोन व 1700 रूपए लूट लिए थे। इस संबंध में मुकद्मा दर्ज करने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए खोखरा तिराहा से चार आरोपियों साकिब, अयाज, दिलशेर व अमन को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी ग्राम धनपुरा थाना पथरी के निवासी हैं। आरोपियों के पास लूटा गया मोबाइल फोन व नकदी तथा घटना में प्रयुक्त एयर गन व मोटरसाईकिल बरामद हुई है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, जगजीतपुर चैकी प्रभारी एसआई सत्येंद्र नेगी, कांस्टेबल जयपाल सिह, हरेन्द्र सिह, पंकज देवली, सौरभ बिष्ट, बृजमोहन व विक्टेश्वर शामिल रहे। वही दूसरी ओर घाट पर लगी लोहे की चेन चोरी कर रहे एक युवक को कनखल पुलिस ने गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, एसआई शम्भू सिंह सजवाण, कांस्टेबल मुकेश नेगी व रणजीत सिंह ने गश्त के दौरान काली मंदिर सतीघाट के गंगा से लोहे की चोरी कर रहे एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू निवासी लाटोवाली कनखल बताया। उसके कब्जे से 8 लोहे की चेन, एक पाना, दो चाबी व एक ई रिक्शा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।