पांच दरोगाओं का तबादला,एक दरोगा का तबादला निरस्त
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दूसरे दिन भी पांच दरोगाओं का तबादला कर दिया। साथ ही रविवार को किये गये तबादला में से दरोगा सुधाकर नौडियाल का तबादला निरस्त कर दिया है। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दरोगा राजीव उनियाल को एसआईएस शाखा हरिद्वार से कोतवाली रूड़की,दरोगा रकम सिंह को थाना खानपुर से कोतवाली रूड़की भेजा गया है। इसी तरह दरोगा सोहन सिंह विवेचना सेैल सदर क्षेत्र से कोतवाली गंगनहर,दरोगा राजकुमार को थाना भगवानपुर से थाना बहादराबाद भेजा गया है। दरोगा सतेन्द्र धीमा को पुलिस लाईन से कोतवाली गंगनहर भेजा गया है।इसके अलावा रविवार को थाना बुग्गावाला से बहादराबाद थाना किये गये तबादले को निरस्त कर दिया गया है।