चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने रविवार रात एक युवक को चोरी की बाइक के साथ चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। सतीश कुमार पुत्र दयाल सिंह निवासी औरंगाबाद की बाइक रविवार सुबह चोरी हो गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक के साथ नवोदय नगर रोशनाबाद देखा गया है। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर युवक को पकड़ लिया। चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली। थाना प्रभारी एस बुटोला ने बताया कि साहिल पुत्र बीरबल निवासी हरजोली को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।