पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान ने समारोह पूर्वक मनायी परशुराम जयंती

 हरिद्वार। प्राचीन सिद्धपीठ श्री रघुनाथ मन्दिर पांडेवाला ज्वालापुर में पंचायती धड़ा फिराहेडियान की ओर से भगवान परशुराम की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान परशुराम का पूजन व माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पंचायती धड़ा फिराहेडियान के महामंत्री उमा शंकर वशिष्ठ ने भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परशुराम ने आतताइयों का विनाश कर शांति की स्थापना की। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर धर्म की व राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर सचिन कौशिक, अनिल कौशिक, प्रदीप निगारे, वासु शर्मा, विकास जैन, अभिषेक वशिष्ठ, राजीव पाराशर, संजय व्यास, दीपक मोलातीये, सनत शर्मा आदि ने परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया। वही दूसरी ओर रघुनाथ मन्दिर पांडेवाला ज्वालापुर में आयोजित टीकाकरण शिविर में 18 से 44 आयुवर्ग को अपरान्ह 3 बजे तक 250 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा रघुनाथ मंदिर पांडेवाला को वैक्सिनेशन सेन्टर बनाया गया है।