Skip to main content
747 नये कोरोना मरीजों की पहचान,528 को स्वस्थ होने पर किया डिस्चार्ज
हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार का कहर जारी है। सोमवार को जनपद में एक बार फिर सात सौ से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 528 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार काफी धीमा हो गया है। हलांकि देहरादून से जारी आॅकड़ों के हिसाब से जनपद में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 591 है। हरिद्वार जनपद सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38743 हो गयी है। अभी भी 57 हजार से अधिक सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। हलांकि जनपद में कोरोना के एक्टिव केस में कमी आयी है। सोमवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 466 तथा कोविड केयर केन्द्रों से 62 कुल 528 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 2311 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। कुम्भ मेला के मुख्य स्नान के बाद से जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जनपद में सोमवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्रतार बेकाबू होते दिखाई दी। जनपद में सोमवार को 747 कोरोना के नये संक्रमितों की पहचान की गयी,इनमे एक बार फिर रूड़की क्षेत्र में सबसे अधिक 321 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 38743 हो गयी है,जबकि एक्टिव केस की संख्या घट़कर 3154 हो गयी है। हलांकि अभी 57 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण के 747 मामले सामने आये है। जनपद में इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38743 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस 3154 है। 2311 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 528 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। सोमवार को 2830 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 57230 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.क.ेझा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन की संख्या 13 बरकरार है। सोमवार को हरिद्वार अर्बन में 114, बहादराबाद में 137,रूड़की क्षेत्र में 321, भगवानपुर क्षेत्र में 13 के अलावा अन्य राज्यों के 134 पाॅजिटिव केस शामिल है। सोमवार को शिवालिकनगर में 19,बीएचईएल 05,ज्वालापुर में 24 के अलावा रोशनाबाद में 06,कनखल में 14,टीएचडीसी कालोनी में 13,सुभाषगढ़ बहादराबाद में 11 के अलावा रूड़की के विभिन्न क्षेत्रों 47 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में अब तक 45 साल से उपर के 197158 व्यक्तियों का टीकाकरण तथा 18 से 44 साल के 1671 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।