Skip to main content
जिले में 711 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान,08की मौत, एक्टिव मामले 6628
हरिद्वार। जनपद में बुधवार को कोराना के 711 नये संक्रमितों की पहचान की गयी,साथ ही 08 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से हलांकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। तीन दिनों तक संक्रमितों की संख्या कम रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमित 711 नये मरीजों की पहचान की गयीं। इसके उलट 369 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार काफी धीमा हो गया है। हरिद्वार जनपद सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को 711 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45315 हो गयी है। चिन्ताजनक पहलू यह है कि अभी 19 हजार से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। हलांकि जनपद में कोरोना के एक्टिव केस में बढ़ोत्तरी हुई है। बुधवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 299 तथा कोविड केयर केन्द्रों से 70 कुल 369 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 5934 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। कोविड की दूसरी लहर शुरू होने के साथ से ही जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। बुधवार को एक बार फिर रूड़की क्षेत्र में सबसे अधिक 296 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 45315 हो गयी है,जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6628 हो गयी है। हलांकि अभी 19 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण के 711 मामले सामने आये है। साथ ही 08 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। जनपद में इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45315 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस में बीते दिवस 6329 से बढ़कर 6628 हो गयी है। 5934 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 369 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। बुधवार को 8456 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 19682 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.क.ेझा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है। बुधवार को हरिद्वार अर्बन में 102, बहादराबाद में 115,रूड़की क्षेत्र में 296, भगवानपुर क्षेत्र में 22,लक्सर क्षेत्र में 46 ,नारसन में 59,के अलावा अन्य राज्यों के 71 पाॅजिटिव केस शामिल है। बुधवार को शिवालिकनगर में 18,बाल्मीकि आश्रम हरिद्वार में 22,लालढाॅग में 12,इब्राहिमपुर में 06,पथरी में 06,रायसी लक्सर में 10,मंगलौर में 05, में नये कोरोना पाॅजिटिव शामिल है। दूसरी ओर जनपद में अब तक 45 साल से उपर के 205479 व्यक्तियों का टीकाकरण तथा 18 से 44 साल के 21591 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।