Skip to main content
देशी शराब के 46 पव्वे सहित एक पकड़ा
हरिद्वार। शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस ने बैरागी कैम्प में शराब बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजवीर निवासी बैरागी कैम्प बताया। उसके कब्जे से देशी शराब के 46 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल मुकेश नेगी व रणजीत सिंह शामिल रहे।