Skip to main content
जिले में 419 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान,एक्टिव मामले पांच हजार के पार
हरिद्वार। कई दिनों बाद रविवार को जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। हलांकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी के बाद रविवार को थोड़ी राहत मिली,जब 419 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 104 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार काफी धीमा हो गया है। हरिद्वार जनपद सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को 419 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43613 हो गयी है। चिन्ताजनक पहलू यह है कि अभी 25 हजार से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। हलांकि जनपद में कोरोना के एक्टिव केस में बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 29 तथा कोविड केयर केन्द्रों से 75 कुल 104 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 4252 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। कोविड की दूसरी लहर शुरू होने के साथ से ही जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जनपद में रविवार को 419 कोरोना के नये संक्रमितों की पहचान की गयी, इनमे एक बार फिर रूड़की क्षेत्र में सबसे अधिक 161 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 43613 हो गयी है,जबकि एक्टिव केस की संख्या 5098 हो गयी है। हलांकि अभी 25 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण के 419 मामले सामने आये है। जनपद में इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43613 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस में बीते दिवस 4585 से बढ़कर 5098 हो गयी है। 4252 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 104 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। रविवार को 4829 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 25608 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.क.ेझा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन की संख्या बढ़कर 39 हो गयी है। रविवार को हरिद्वार अर्बन में 64, बहादराबाद में 54,रूड़की क्षेत्र में 161, भगवानपुर क्षेत्र में 11,लक्सर क्षेत्र में 82,नारसन में 08 के अलावा अन्य राज्यों के 39 पाॅजिटिव केस शामिल है। रविवार को शिवालिकनगर में 10,बीएचईएल मे 05,कनखल में 05,अलावलपुर लक्सर में 06 के अलावा रूड़की के विभिन्न क्षेत्रों में 5 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में अब तक 45 साल से उपर के 205321 व्यक्तियों का टीकाकरण तथा 18 से 44 साल के 13590 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।