जिले में 1252 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान,4477 एक्टिव केस,कंटेनमेंट जोन 28

 

हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम ही नही ले रहा है। कुछ दिनों तक तीन अंको में कोरोना मरीजों के रहने के बाद गुरूवार को जनपद में एक बार फिर 12 सौ से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान की गयी। वही 240 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। लेकिन जांच के लिए सैम्पल भेजने की रफ्रतार काफी धीमा हो गया है। हलांकि देहरादून से जारी आॅकड़ों के हिसाब से जनपद में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 1354 है। हरिद्वार जनपद सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरूवार को 1252 कोरोना मरीजों की पहचान के साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 41354 हो गयी है। चिन्ताजनक पहलू यह है कि अभी 25 हजार से अधिक लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। हलांकि जनपद में कोरोना के एक्टिव केस में बढ़ोत्तरी हुई है। बुधवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 147 तथा कोविड केयर केन्द्रों से 93 कुल 240 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी भी होम आइसोलेशन में 3570 कोविड मरीज उपचार करा रहे है। कुम्भ मेला के बाद कोरोना की दूसरी लहर का असर तीर्थनगरी में भी पड़ा। कुम्भ समाप्ति के बाद से ही जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जनपद में गुुरूवार को 1252 कोरोना के नये संक्रमितों की पहचान की गयी,इनमे एक बार फिर रूड़की क्षेत्र में सबसे अधिक 668 पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 41354 हो गयी है,जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़़कर 4477 हो गयी है। हलांकि अभी 25 हजार से अधिक सैपल की रिर्पोट का इंतजार है। गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में कोरोना संक्रमण के 1252 मामले सामने आये है। जनपद में इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41354 हो गयी है,हलांकि एक्टिव केस 4477 है। 3570 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 240 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। गुरूवार को 4067 लोगों के सैम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये है। फिलहाल अब तक 25940 व्यक्तियों के सैपल का परिणाम आने बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.क.ेझा के अनुसार जनपद में कटेंनेमेंट जोन की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है। गुरूवार को हरिद्वार अर्बन में 157, बहादराबाद में 242,रूड़की क्षेत्र में 668, भगवानपुर क्षेत्र में 16,लक्सर क्षेत्र में 23,नारसन में 45 के अलावा अन्य राज्यों के 101 पाॅजिटिव केस शामिल है। गुरूवार को शिवालिकनगर में 43,बीएचईएल में 64,ज्वालापुर में 23,इब्राहिमपुर बहादराबाद में 17,जवाहर नवोदय विद्यालय में 08,मंगलौर में 13,गुरूकुल नारसन में 09 के अलावा रूड़की के विभिन्न क्षेत्रों 59 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में अब तक 45 साल से उपर के 204113 व्यक्तियों का टीकाकरण तथा 18 से 44 साल के 7295 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।