हर हर महादेव के जयकारों,हर हर गंगे के जयघोष के साथ संतो ने किया शाही स्नान

निर्धारित क्रम के अनुसार स्नान के लिए पहुंचे अखाड़े,नेपाल नरेश भी किया स्नान

 हरिद्वार। कोरोना महामारी के संभावित खतरो को नकाराते हुए कुम्भ मेला 2021 के प्रथम शाही स्नान पर्व पर हर हर महादेव के जयकारों के साथ विभिन्न अखाड़ो के आचार्य महामण्डलेश्वरों,महामण्डलेश्वरों,श्रीमहंतो,महंतो सहित नागा साधुओं ने ब्रहम कुण्ड में आस्था की डुबकी लगाई।इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजामात किये गये थें। निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह ने भी हरकी पैड़ी पर पवित्र गंगा जल में डुबकी लगायी। सबसे पहले श्रीनिरजनी पंचायती अखाड़ा के साथ श्रीआनंद अखाड़ा,,दूसरे क्रम पर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के साथ श्रीपंच दशनाम अग्नि अखाड़ा,श्रीपंचदशनाम आहवान अखाड़ा के साथ किन्नर अखाड़ा के संतो ने हर हर महादेव व हर-हर गंगे के जयघोष के साथ शाही स्नान किया।
तीसरे क्रम पर श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के बाद तीनों बैरागी अखाड़ा,फिर श्रीपंचायती बडा अखाड़ा उदासीन,श्रीपंचायती अखाड़ा नया उदासीन एवं सबसे बाद में श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा के साधु -संतो जयघोष के साथ गंगा स्नान कर पूण्य अर्जित किए। कुंभ के पहले शाही स्नान सोमवती अमावस्या पर अखाड़ों और नागा संन्यासियों की अवधूती शान से सोमवार को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सनातनी आस्था का वैभव मुखर हो उठा। उमंग-उत्साह के बीच बैरागी अखाड़ों के वैराग्य का रंग और नागा संन्यासियों का आकर्षण अलग अलौकिक आध्यात्म की अनुभूति करा रहा था। अपने तय समय सवा दस बजे से करीब आधा घंटे पहले करीब पौने दस बजे से शाही स्नान शुरु हो गया था। पहला शाही स्नान श्रीपंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की अगुवाई में किया। इनके साथ श्रीपंचायती आनंद अखाड़े ने भी अपने आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में शाही स्नान किया। नागा संन्यासियों के साथ नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव का शाही स्नान आकर्षण का केंद्र रहा। ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव ने स्वामी कैलाशानंद गिरि के साथ शाही स्नान किया। इस क्रम में निरंजनी अखाड़े के बाद श्रीपंदशनाम जूना अखाड़ा की छत्र तले अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़े ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि की अगुवाई में सोमवती अमावस्या का स्नान किया। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद गिरि की अगुवाई में अपने नागा संन्यासियों के वैभव और शाही शान-ओ-शौकत के साथ ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान किया। महानिर्वाणी अखाड़ा के साथ श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़े ने अपने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद जी सरस्वती महाराज की अगुवाई में शाही स्नान किया। संन्यासी अखाड़ों के स्नान के बाद तीनों बैरागी अणियों, निर्वाणी अणि, निर्मोही अणि और दिगंबर अणि, उनके 18 अखाड़ों और 1200 खालसों ने अपने-अपने अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास, श्रीमहंत धर्मदास और श्रीमहंत कृष्णदास की अगुवाई में हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सोमवती अमावस्या का शाही स्नान किया। बैरागी अखाड़ों के बाद श्रीपंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन और श्रीपंचयाती नया अखाड़ा उदासीन ने अपने-अपने क्रम में अपने-अपने श्रीमहंत महेश्वरदास और मुखिया महंत भगतराम की अगुवाई में अपने-अपने लाव-लश्कर के साथ शाही स्नान किया। अंत में निर्मल अखाड़े ने श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह वेदातचार्य की अगुवाई में शाही स्नान किया। शाही स्नान के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, मेला एसएसपी जनमेजय खण्डूरी सहित तमाम उच्चाधिकारी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे।