कुम्भ मेले को निर्विध्न सम्पन्न कराने को गंगापूजन कल
हरिद्वार। कुंभ मेले को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए मंगलवार को श्रीगंगा सभा गंगा पूजन करेगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अलावा सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि इस पूजन में भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को भी निमंत्रण भेजा गया है। कुंभ का नोटिफिकेशन होने के बाद मेला पुलिस और प्रशासन मां गंगा की पूजा अर्चना कर कुंभ को सुरक्षित व भव्य कुम्भ के लिए कामना कर चुके हैं। मंगलवार को श्रीगंगा सभा तीर्थ पुरोहितों के साथ गंगा पूजन करेगी। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि मंगलवार को एक बजे पूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि के अलावा कई कैबिनेट मंत्री, विधायक समेत मुख्य सचिव ओम प्रकाश, डीजीपी अशोक कुमार समेत मेला पुलिस और प्रशासन के तमाम अफसर शामिल होंगे।