वैष्णव अखाड़ों के संतों ने दी मुख्यमंत्री को जन्म दिवस की बधाई
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के जन्म दिवस पर वैष्णव अनी अखाड़े के संतों ने उन्हें बधाई दी। प्रैस को जारी बयान में अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने जिस प्रकार पटरी से उतर चुकी कुंभ की व्यवस्थाओं को संभाला और वैष्णव संतों को जमीन आवंटन व सुविधाएं उपलब्ध करायी, इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। मां गंगा से प्रार्थना है कि उन्हें दीघार्यु प्रदान करे। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज एवं अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के जन्म दिन पर उनकी दीघार्यु व उनके परिवार के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही बैरागी संतों को सुविधाएं मिल सकी हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले से जुड़ी व्यवस्थाएं अभी तक नहीं हो पायी है। उसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकारियों को निर्देशित करना चाहिए। जिससे उनका नाम भारत के इतिहास में दर्ज हो सके।