जनपद सीमा के निकट आबकारी दुकानें रहेगी बंद

 हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर एवं जिला मजिस्ट्रेट बिजनौर द्वारा जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार को अवगत कराया गया है कि जनपद बिजनौर एवं जनपद मुजफ्फरनगर में 19अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु मतदान प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत निर्वाचन क्षेत्रों के चारों ओर 08 किमी क्षेत्र में मादक वस्तुओं की बिक्री के लिए आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रखे जाने हेतु अनुरोध किया गया है। उक्त क्रम में जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा जनपद बिजनौर एवं जनपद मुजफ्फरनगर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्णं ढंग से सम्पन्न कराने एवं लोक शान्ति तथा लोक व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद मुजफ्फरनगर एवं जनपद बिजनौर के निर्वाचन क्षेत्रों से लगी हुई सीमा के जनपद हरिद्वार के 08 किमी क्षेत्र में मतगणना दिवस 02.मई 2021 को मतगणना की समाप्ति तक समस्त आबकारी दुकानें (देशी/विदेशी) पूर्णंतः बन्द रहेंगी। बन्दी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नहीं होगा।