वैश्य बंधु समाज ने वितरित किए मास्क, सेनेटाईजर व कपड़े के थैले

 हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा कोरोन संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से अग्रसेन मार्ग पर राहगीरों व श्रद्धालु भक्तों को मास्क, सेनेटाईजर, कपड़े के थैले व पानी की बोतलें वितरित की गयी। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कुंभ मेला प्रारम्भ हो गया है। बाहरी राज्यों से यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। ऐसे में हरिद्वार के नागरिकों का दायित्व बनता है कि बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को कोरोना के प्रति सचेत करते हुए मूंह पर मास्क, उचित दूरी, सेनेटाईजर एवं कुंभ क्षेत्र में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल किया जा सके। कपड़ों के थैले लाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण की दृष्टि से भी घातक सिद्ध हो रही है। प्लास्टिक पूर्ण रूप से बंद की जानी चाहिए। यात्रीयों को प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग कुंभ मेले में करना होगा। कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सरकार दिशा निर्देशों का पालन अवश्य ही करें। आरके गुप्ता व अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के प्रति सभी को जिम्मेदार नागरिक बनकर सरकार की गाइड लाईन का पालन करना है। बाहर निकलते समय मूंह पर मास्क अवश्य लगाएं। कुंभ मेला हिंदुओ की आस्था का पर्व है। कुंभ मेले को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। वैश्य बंधु समाज सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देता चला आ रहा है। जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी मास्क, सेनेटाइजर, कपड़े के थैले आदि वितरित किए जाएंगे। संपूर्ण कुंभ क्षेत्र को पर्यावरण की दृष्टि पाॅलीथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिया जाएगा। इस अवसर पर विनीत अग्रवाल, महावीर मित्तल, आशु गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, वीके गुप्ता, गोपाल, उदित अग्रवाल आदि शामिल रहे।