मीडिया पास को लेकर भी भ्रम,कई जगह मानने से इंकार

 अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने नहीं किया शाही स्नान 

हरिद्वार। रविवार को कोरोना संक्रमित हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने सोमवती अमावस्या के शाही स्नान में शामिल नहीं हुए। वे श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के श्रीमहंत भी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण वे रविवार से ही निरंजनी अखाड़ा स्थित अपने निवास में आइसोलेशन में हैं। रविवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।

हर की पैड़ी पर बेहोश हुई किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर 

कोरोना संक्रमित होने के कारण अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि स्नान और निरंजनी अखाड़े के शाही जुलूस में शामिल नहीं हो सके। हरकी पैड़ी पर स्नान कर लौटते समय किन्नर अखााड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बेहोश हो गयी। मेला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।  कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर नहीं आने वाले बडी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार की सीमा से लौट गए। हालांकि कोरोना के खतरे के चलते लागू की एसओपी की वजह से इस बार शाही स्नान में पिछले कुंभ पर्वों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। 


मीडिया पास को लेकर भी भ्रम,कई जगह मानने से इंकार

कुम्भ मेला के दौरान सूचना विभाग द्वारा मीडियाकर्मियों को जारी मेला पास को लेकर भी असमंजस की स्थिति रही। कई स्थानों पर बैरीकरिटंग के पास तैनात पुलिस कर्मियों ने पास को मानने से इंकार करते हुए दुपहिया वाहनों पर सवार मीडियाकर्मियों को भी वापस जाने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नही सूचना विभाग कुम्भ मेला नोड़ल अधिकारी की ओर से तकरीबन एक हजार मेला पास जारी किया गया,इतनी बड़ी संख्या में मेला पास बनाने के औचित्य को लेकर चर्चा जारी है। दूसरी ओर सूचना विभाग द्वारा जारी पास से इतर पुलिस महानिरीक्षक मेला कार्यालय की ओर से एक अलग पास जारी किया गया,जो कि कुछ खास पत्रकारों अथवा पहुचवालों तक पहुच पाया। दो तरह के पास बनने की बात सामने आने के बाद पत्रकारों के बीच चर्चा होती रही।


मेला प्रशासन द्वारा श्रद्वालुओं की संख्या को लेकर चर्चा

प्रथम शाही स्नान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया,सभी तेरह अखाड़ो के संतो ने शाही स्नान कर लिये। सायंकाल तक मेला प्रशासन की ओर से गंगा स्नान करने वाले श्रद्वालुओं की संख्या 31लाख से अधिक बताया गया,जबकि दिनभर सड़को पर जो आवागमन दिखाई दिया,वह अपने आप में प्रशासन के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। कई लोगों का मानना था कि इससे कही ंअधिक श्रद्वालुओं की भीड़ पिछले महाशिवरात्रि स्नान पर्व के मौके पर थी,फिर भी अगर मेला प्रशाासन की ओर 31 लाख से अधिक श्रद्वालुओं के सायकाल 6बजे तक गंगा स्नान करने का दावा किया जा रहा है तो हो सकता है कि मेला प्रशासन के पास श्रद्वालुओं की गिनती करने की अलग ही सिस्टम हो।हलांकि कई स्थानीय लोगों का मानना था कि करीब आठ से दस लाख श्रद्वालुओं ने ही गंगा स्नान में शामिल हो पाये।


नही दिखाई दी शटल बसें

कुम्भ मेला के प्रथम शाही स्नान पर शासन के साथ साथ मेला पुलिस की ओर से श्रद्वालुओ के लिए शटल बसें चलाने के दावे किये जाते रहे,लेकिन सोमवार को ज्वालापुर,रानीपुर मोड़,सहित विभिन्न मार्गो पर वृद्व से लेकर बच्चे तक पैदल की गंगा घाटों की ओर जाते दिखाई दिये। मेला आई जी ने कहा कि शटल बसों के माध्यम से श्रद्वालुओं को लाया और भेजा जायेगा,लेकिन सोमवार को सड़कों पर नजर नही आई शटल सेवा की बसें। 


डीजीपी संग मेला आईजी लेते रहे जायजा

प्रथम शाही स्नान को लेकर सोमवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं मेला पुलिस आइजी संजय गुज्याल लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ साथ अन्य व्यवस्थाअेां का जायजा अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम से लेते रहे। इस दौरान उनहोने हाइवे सहित विभिन्न मागों पर जारी गतिविधिायों के साथ साथ हर की पैड़ी नजरे गड़ायी रखी


साथ में फोटो नम्बर 8

शाही स्नान के लिए तय समय से विलम्ब होने से नाराज बड़ा अखाड़ा का हाइवे पर धरना

अपर मेलाधिकाीर ने मौके पर पहुचकर नाराज संतो को मनाकर स्नान के लिए भेजा

हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 के प्रथम शाही स्नान के दौरान अपने लिये निर्धारित समय में दूसरे अखाड़े के संतो द्वारा स्नान करते देख बड़ा अखाड़ा उदासीन के संतो ने आक्रोश जताते हुए श्रीमहंत महेश्वरदास की अगुवाई में अखाड़ा के संत हाइवे पर ही धरना देकर बैठ गये। मेला प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाराज श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन ने नाराज होकर शाही स्नान करने से इनकार करते हुए मेलाधिकारी को हटाने की मांग करने लगे। बाद में अपर मेलाधिकारी हरबीर ंिसंह ने मौके पर पहुचकर नाराज संतो को मनाकर स्नान के लिए भेजा। बताया जाता है कि मामले को लेकर मंगलवार को मेला प्रशासन के साथ अखाड़े की बैठक होगी। बड़ा अखाड़ा उदासीन के संतो के धरने पर बैठने के बाद मेला प्रशासन की तैयारियांे पर प्रश्न उठने लगे है। खास बात यह है कि जिस समय अखाड़ो का स्नान क्रम चल रहा था,उस समय पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं मेला पुलिस महानिरीक्षक स्वयं हर की पैड़ी पर मौजूद रहकर संतो के स्नान के लिए निर्धारित समय पर नजर रख रहे थे।  सोमवार को सोमवती अमास्या स्नान पर्व यानि कुम्भ मेला के प्रथम शाही स्नान के दिन स्नान क्रम पूर्व में ही मेला पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्धारित किया गया था,लेकिन बताया जाता है कि हर की पैड़ी पर निर्धारित समय के बिगड़ने के कारण अन्य अखाड़ा के संतो के स्नान के कारण पहले बडा अखाड़ा उदासीन को छावनी से निकालने से पूर्व ही कुछ समय रोका गया,और जब तय समय से विलम्ब के बाद श्रीपंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के संत पहुचे तो स्नान के लिए तय समय निकल जाने के बाद भी दूसरे अखाड़े द्वारा स्नान करते देख नाराज अखाड़ा के संतो ने मेला प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए शाॅल पुल के पास ही धरने पर बैठ गये। संतो के घरना पर बैठने की सूचना मिलते ही अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह मेला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुचकर संतो को मनाने में जुट गये। बताया जाता है कि मेला प्रशासन द्वारा स्नान क्रम निर्धारित करते हुए श्री बड़ा अखाड़ा उदासीन का स्नान का क्रम पांचवा दिया,बड़ा अखाड़ा उदासीन को अपनी छावनी से 12बजे स्नान के लिए प्रस्थान करना था,उन्हे ब्रहम कुण्ड पर 2बजकर 50 मिनट पर पहुचकर 3बजकर 30मिनट तक स्नान का समय निर्धारित था,जिसके बाद उन्हे वापस अपनी छावनी में प्रस्थान करना था। बताया जा रहा है कि पहले तो अखाड़ा को छावनी से निकलने के लिए निर्धारित समय से विलम्ब कराया और जब बिलम्ब के बाद भी पहुचे तो बड़ा अखाड़ा उदासीन के संतो की शाही सवारी जब शाॅल पुल पहुचे तो उस समय बैरागी अखाड़े के संत ही ब्रहम कुण्ड में स्नान कर रहे थे। इस बात से नाराज बड़ा अखाड़ा के संतो श्रीमहंत महेश्वरदास,कुम्भ मेला प्रभारी महंत दुर्गादास,के साथ संत प्रेमदास,जैनेन्द्र दास,ब्रहममुनि,श्यामदास सहित कई संतो ने नाराजगी जताते हुए वही हाइवे पर ही धरने पर बैठ गये। संतो के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही मौके पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने संतो को मनाकर स्नान के लिए हर की पैड़ी भेजा।


रैलिंग से गिरकर श्रद्वालु घायल

हरिद्वार। शाही स्नान के दौरान अखाड़ा के शाही जुलूस के मौके पर एक दुर्घटना सामने आई है, दरअसल बड़ा उदासीन अखाड़े के संत स्नान में देरी के चलते सड़क पर धरने पर बैठ गए थे और वही उनके साथ उनके अनुयाई भी काफी भीड़ के रूप में जमा हो गए थे, मेला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अखाड़े के संतो को मनाया और जैसे ही भीड़ को हटाया गया तभी अखाड़े का एक अनुयाई रेलिंग से डिसबैलेंस होकर नीचे गिर गया, जिसकी वजह से अनुयाई के काफी गंभीर चोटें आई हैं, आनन-फानन में मौजूद पुलिसकर्मी उसे उठाकर हॉस्पिटल ले गए, भीड़ ज्यादा होने की वजह से अभी घायल अनुयाई के पहचान नहीं हो पाई है।