जूना अखाड़ा बाकी शाही सहित चार स्नान करेगा, कुंभ तय समय पर होगा समाप्त-श्रीमहंत नारायण गिरि

 हरिद्वार। महाकुंभ में निरंजनी अखाड़ा द्वारा कुंभ समाप्त किए जाने के निर्णय के बाद लगातार विवाद गरमाया गया हुआ है। बैरागी अखाड़ो की नाराजगी के बाद अब जूना अखाड़े ने अपनी तरफ से बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में जूना अखाड़ा चारों शाही स्नान करेगा और कुंभ तय समय के अनुसार अवधि पर समाप्त करेगा। जूना अखाड़े के श्री महंत नारायण गिरी का कहना है हरिद्वार महाकुंभ में अभी चार स्नान बाकी है, लिहाजा जूना अखाड़ा २६ मई तक कुंभ मनाएगा कुंभ की अपनी परंपरा है, जिसका पालन संतो को करना चाहिए कुंभ किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है बल्कि हजारों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का एक उत्सव है। इस बयान से साफ हो गया है की जूना अखाड़ा कुंभ अवधि पूरी होने के बाद ही हरिद्वार छोड़ेगा। साथ ही नारायणगिरी ने कहा कि हमारे द्वारा कल कोरोना की जांच कराई गई है जिसका हमें इंतजार है हम कोरोना की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं जब तक रिपोर्ट नहीं आती है तब तक हमारे सभी संत जिन्होंने जांच कराई है आइसोलेट हैं।