बाहर से आने वाले किसी साधु को असुविधाओं का सामना नही करना पड़े-श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि गंगा सभा के तत्वाधान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सानिध्य में सभी 13 अखाड़ों के संतो ने मां गंगा का पूजन किया। उसका उद्देश्य कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराना देश से कोरोना महामारी का दूर होना एवं उत्तराखंड का समग्र विकास होना है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अखाड़ा परिषद को आश्वासन दिया है कि सभी तेरह अखाड़ों के संतो को मूलभूत सुविधाएं तत्काल रूप से प्रदान की जाएंगी और किसी को भी किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश से उनकी भेंट वार्ता हुई है। जिसमें मुख्य सचिव ने बताया कि हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के कारण कुंभ मेले की दिव्यता व भव्यता में कमी आई है। लेकिन जो संभव होगा वह मेला प्रशासन द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी 13 अखाड़ों में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था को तत्काल रुप से दुरुस्त कराया जाएगा और कुंभ मेला भव्य रुप से संपन्न कराया जाएगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी तेरह अखाड़ों के बाहर से आने वाले साधु संतों को किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद संतों में यह आस बंधी है कि सभी सुविधाएं उन्हें प्राप्त होंगी और मेला दिव्य और भव्य रुप से संपन्न होगा।