ज्वालापुर की सफाई व्यवस्था को सुधारने की मांग

 हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मध्य हरिद्वार मण्डल के अध्यक्ष मजाहिर हसन ने उपनगरी ज्वालापुर की लचर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वार्डो में डोर टू डोर कूड़ा लाने ले जाने की व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। घरों का कूड़ा नियमित रूप से नहीं उठ रहा है। मेयर अनिता शर्मा उपनगरी ज्वालापुर की सफाई व्यवस्था लेकर गंभीर नहीं हैं। वार्डो में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वार्ड वासी कूड़ा उठाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन मेयर अनिता शर्मा व उनके पति अशोक शर्मा उपनगरी ज्वालापुर के निवासियों के लिए उपेक्षा भरा रवैया अपना रहे हैं। मात्र राजनैतिक लाभ लेने के चक्कर में पूर्व सभासद अशोक शर्मा नौटंकी करते हैं। महीने भर से उपनगरी ज्वालापुर की सफाई व्यवस्था पटरी पर नही है। डोर टू डोर व्यवस्था को लागू कराने में मेयर अनिता शर्मा कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। मजाहिर हसन ने कहा कि सफाई व्यवस्था लचर होने से संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं बनी हुई हैं। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की उपेक्षा की जा रही है। मजाहिर हसन ने कहा कि जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं की गयी तो मेयर अनिता शर्मा के खिलाफ चरणबद्ध रूप से आंदोलन चलाया जाएगा।