बीमारी से परेशान युवक ने फाॅसी लगाकर दी जान

 हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त राजा गार्डन में एक युवक ने फांसी के फंदे में लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया है। बीमारी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है। दो साल से युवक का उपचार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक अनुज 35 पुत्र सेवाराम निवासी राजा गार्डन कनखल पिछले दो साल से बीमार थे। आत्महत्या का पता सोमवार की रात को चला, जब परिजनों ने देखा कि कमरा अंदर से बंद है और अनुज अंदर ही है। आवाज देने के बाद कोई हरकत न होने पर अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने खिड़की से अंदर देखा तो अनुज फांसी के फंदे से लटका हुआ था। आनन फानन में सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर जगजीतपुर चैकी प्रभारी सतेंद्र नेगी मौके पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लिया। मौके से एक सुसाइड नोट को भी कब्जे में लिया गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि दो साल पहले युवक ने सिडकुल से काम छोड़ दिया था। पत्नी अभी भी सिडकुल में काम करती है। बीमारी के कारण युवक परेशान था।