Skip to main content
वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की चार बाईक बरामद
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर चार बाईक बरामद की हैं। जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है। रविवार को कनखल थाने में पत्रकार वार्ता में क्षेत्राधिकारी शहर अभय प्रताप सिंह ने बताया क िजगजीतपुर चैकी के प्रभारी सत्येंद्र नेगी शनिवार को माया विहार तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक युवक बिना नंबर की बाइक से आता हुआ दिखाई। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। कुछ दूरी पर युवक को पकड़ा। पूछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम अंशुल पुत्र मांगेराम निवासी धनपुर पथरी बताया। आरोपी के बताये पते से पुलिस ने 3 और बाइक बरामद की है। आरोपी अंशुल ने बताया कि उसने अपने साथी आदेश निवासी पथरी के साथ मिलकर चोरी की थी। पुलिस ने बाइक के बारे में उससे पूछताछ की तो उसने बताया क िवह अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चुराते हैं। सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस टीम में कमल सिंह लुठी, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, दरोगा विनय मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल हरेंद्र रमोला, रविंद्र तोमर, जयपाल सिंह व दीवान सिंह मौजूद रहे।