वरिष्ठ पत्रकार जुल्फिकार सलमानी को पूण्यतिथि पर किया याद
हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार जुल्फिकार सलमानी का पिछले वर्ष 26 अप्रैल 2021 को उनका निधन हो गया था। उनकी बरसी पर उनके परिवार व समाज के लोगों ने दरगाह गढ़ी वाले बाबा पर उनके नाम की फूल व चादर पेश कर उनकी मगफिरत के लिए दुआए मांगी। विदित हो कि हरिद्वार में क्राइम रिपोर्टर की नींव रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार जुल्फिकार अली सलमानी थे। उन्होंने चिंगारी अखबार से पत्रकारिता शुरू की थी। उसके बाद वह निरंतर दैनिक जागरण से जुड़े रहे। उन्हें उत्तराखंड में सलमानी समाज का अध्यक्ष भी चुना गया था। पिछले वर्ष लॉकडाउन में लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और घरों में रहने की प्रेरित करने की अपनी जिम्मेदारी भी उन्होंने बखूबी निभायी। जेड.ए.सलमानी सिर्फ पत्रकार ही नहीं बल्कि समाज के गरीब तबको के उत्थान के लिए हमेशा सक्रिय रहने वाले इंसाफ पसंद इंसान थे। उन्होंने हमेशा अपनी कलम से गरीबों को न्याय दिलाने का काम किया। जेड.ए. सलमानी का इस दुनिया से चले जाने का उनके परिवार और समाज के लोगों को उनके ना होने की कमी का एहसास होता है। उनके बड़े भाई गफ्फार सलमानी, मुख्तियार सलमानी ने बताया कि जुल्फिकार अली सलमानी हमारे सबसे छोटे भाई थे। पर हम उनकी काबिलत व व्यक्तित्व सभी को प्रभावित करतेे थे। दुआएं मांगने वालों में शाहनवाज सलमानी, नसीम सलमानी, मौलाना अब्दुल वहीद, निक्की मंसूरी, मुख्तियार सलमानी, गफ्फार सलमानी, अमजद, असलम, सरफराज सलमानी, समीर चांद सलमानी, नदीम, अब्दुल करीम, इमरान सलमानी, हाजी साहबु्दीन आदि लोग मौजूद रहे।