आरएसएस प्रांत प्रचारक ने स्वयं सेवको को मेले के दौरान सेवा देने का संकल्प दिलाया

 हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है जिसे संपन्न कराने के लिए कुंभ मेले पुलिस पूरी तरह से मुस्तेज दिख रही हैं कुंभ मेले में 10,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी तैनात रहेगी साथ ही मुख्य शाही स्नान कुंभ पुलिस की सहायता के लिए कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कुंभ में 13 स्वयंसेवी संस्थाओं को पत्र लिख कर मदद मांगी थीं जिसमे संघ को भी पत्र लिखा गया था इसी कड़ी में आज कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने वाले आर0एस0एस0 कार्यकर्ताओं को प्रांत प्रचारक द्वारा आज संकल्प दिलाया गया। हरिद्वार में ओम पुल के पास गंगा किनारे कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु संघ के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बताई गई ड्यूटी को इमानदारी से निभाने के लिए संकल्प दिखाइ। जिसमें प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह ने बताया कि कुंभ मेला आई जी द्वारा मुख्य स्नानो पर मदद मांगी गई थी जिस पर हमारे द्वारा सहमति जताई गई और हरिद्वार में हो रहे महाकुंभ को सफल बनाने में पुलिस की सहायता के लिए आज आर एस एस के कार्यकर्ता शपथ दिलाई गई। लगभग 1500 आर एस एस कार्यकर्ता मुख्य शाही स्नान पर पुलिस की सहायता करेंगे और पुलिस द्वारा बताई गई ड्यूटी को ईमानदारी से निभाएंगे।