Skip to main content
अग्नि कांड पीड़ितों को जरूरी सामान व खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में त्रिमूर्ति नगर के समीप आग लगने से बेघर हुए लोगों की मदद के लिए निरंतर लोग आगे आ रहे हैं। झोंपड़ियों में आग लगने से दर्जनों परिवारों का सबकुछ जलकर खाक हो गया है। लोगों के पास खाना बनाने के लिए बर्तन तक नही बचे हैं। ऐसे में ज्वालापुर के कुछ समाजसेवियों ने पीड़ित परिवारों को गैस सिलेण्डर, चूल्हा, बर्तन, खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी है। मदरसा दारूल उलुम रशीदिया के प्रबंधक मोलाना आरिफ के प्रयासों से समाजेसवी शाहनवाज सिद्दकी, जमशेद खान, मुकर्रम अली, क्षेत्रीय पार्षद जफर अब्बासी, जाफिर अंसारी, शहजाद मंसूरी, छोटा ख्वाजा, तालिब ख्वाजा ने परस्पर सहयोग से पीड़ितों को मदद पहुंचायी। मौलाना आरिफ ने बताया कि झुग्गी झोंपड़ियों में आग लग जाने से कई गरीब परिवार बेघर हो गए हैं। पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए सभी समाजसेवी बधाई के पात्र हैं। शाहनवाज सिद्दकी व जमशेद खान ने बताया कि पीड़ितों की मदद करना सबका फर्ज है। अग्निकांड में सबकुछ गंवा चुके परिवारों की पीड़ा की जानकारी मिलने पर अन्य सभी के सहयोग से जरूरी सामान व खाद्य सामग्री जुटाकर उन्हें मदद पहुंचायी गयी है। पवित्र रमजान के महीने में सभी को आगे आकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।