Skip to main content
सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष ने लगवाया कोरोना टीका
हरिद्वार। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल बाल्मीकि ने कोविड-19 का टीकाकरण कराया है। बृहष्पतिवार को उन्होंने ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए सभी को कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी फैलने के बाद से ही फ्रंटलाईन वारियर के रूप में सेवाएं दे रहे राज्य के सभी सफाई कर्मचारियों को टीका लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीके से घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी कर्मचारी स्वयं आगे आकर टीकाकरण कराएं। नगर निगम व अन्य विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए। इस दौरान राजकुमार खोबे सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।