नारायण सेवा संस्थान ने बढ़ते कोरोना के दृष्टिगत अपनी गतिविधियों को समेटा
हरिद्वार। कई सन्यासी अखाड़ो द्वारा कुम्भ मेला विसर्जन किये जाने के बाद अब कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने भी अपनी गतिविधियों को समेटने का फेैसला किया है। कोविड -19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नारायण सेवा संस्थान ने हरिद्वार के कुंभ मेले में संचालित की जा रही अपनी गतिविधियों को समेट लिया है। कुंभ मेले के दौरान 50 बिस्तरों वाला अस्थायी अस्पताल स्थापित किया था और इसके माध्यम से लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थीं। संस्थान ने पिछले 18 दिनों की अवधि में ओपीडी के लिए 274 लोग और 29 लोग सर्जरी के लिए शॉर्टलिस्ट किए। संस्थान ने 323 दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंगों का वितरण किया और 132 लोगों को कैलिपर प्रदान किए। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कुंभ में अस्पताल के संचालन के दौरान अनेक विशिष्ट जनों ने सेवाओं का लाभ उठाया और उच्च-गुणवत्ता वाले कृत्रिम अंगों और कैलिपर्स को हासिल किया।