अभाविप की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार ने शुक्रवार को जीवन रक्षा ब्लड सेंटर पर रक्तदान किया गया। विद्यार्थी परिषद द्वारा 20 अप्रैल से कोविड सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जा रही है। इन्हीं सेवाओं के अंतर्गत अभाविप के कार्यकर्ता शुक्रवार को जीवन रक्षा ब्लड सेंटर पहुंचे और 11 यूनिट रक्तदान किया। इससे पहले भी कार्यकर्ताओं द्वारा अनेक प्रकार के सेवा कार्य किए गए, इसमें बाबा बर्फानी कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए थे। देश में बढ़ती ऑक्सीजन की कमी के साथ-साथ कोरोना मरीजों के लिए रक्तदान करने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है। परंतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त एवं प्लाज्मा उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अमन कुशवाहा ने कहा कि अपने कोविड सेवा अभियान के तहत हम बहुत से सेवा कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें रक्त, प्लाज्मा, भोजन, चिकित्सा व्यवस्था आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री काजल थापा, जिला संयोजक राहुल चैधरी, प्रदेश शोध कार्य प्रमुख चर्चित बालियान, नगर सहमंत्री आदर्श कश्यप, अंकित साक्षी, ईशा बदलवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।