महर्षि वाल्मीकि चैक का सौंदर्यीकरण करने में देरी से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। ललतारो पुल के समीप महर्षि वाल्मीकि चैक का सौंदर्यीकरण करने में देरी पर समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया। चैक पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। जल्द कार्य पूरा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को वाल्मीकि चैक पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने मेला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व से पहले महर्षि वाल्मीकि चैक के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाए। अगर समय रहते कार्य पूरा नहीं किया गया तो वाल्मीकि समाज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। नरेश चनयाना ने कहा कि मौके पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारी टीपी नौटियाल व संबंधित ठेकेदार ने पहुंचकर तीन दिन के अंदर सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर कार्य पूरा नहीं हुआ तो समाज के सभी लोग सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में अशोक तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल, भंवर सिंह, राजेंद्र चुटेला, राजेश बादल, संजय पारचा, आनंद कांगड़ा, राजेश छाछर, सुनील राजोर, सलेकचंद, अशोक छाछर, नीरज बागड़ी, अभिनव चंचल, जीत सिंह, राजेश खन्ना, सुशील वाल्मीकि, पूनम वाल्मीकि, आशु चंचल, पदम कांगड़ा, संजीव बाबा, सागर बेनीवाल, मास्टर राजकुमार, नानक चंद आदि मौजूद रहे।