उर्वरकों के ज्यादा दाम वसूलने पर कारवाई की चेतावनी

 हरिद्वार। सभी उर्वरक विक्रेताओ को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में कोरोना महामारी पूरे प्रदेश एवं देश में फैली हुई है जिस कारण से फास्फेटिक उर्वरको ( डी ए पी, एन पी के, एस एस पी आदि) की आपूर्ति जनपद हरिद्वार मे नहीं हो पा रही हैं। कृषको द्वारा शिकायत की जा रही है कि कतिपय उर्वरक विक्रेताओ द्वारा फास्फेटिक उर्वरक कृषको को अधिक मूल्य पर विक्री किये जा रहे हैं। उन्होने जनपद हरिद्वार के समस्त उर्वरक विक्रेताओ को चेतावनी दी जाती है कि वह प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर अपनी दुकान खोल कर कृषको को भारत सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरको की विक्री करना सुनिश्चित करें। सभी दुकानदार रेट लिस्ट एवं स्टाक की सूचना अपनी दुकान पर चस्पा करना सुनिश्चित करें। भारत सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री किये जाने अथवा उर्वरक उपलव्ध होने पर भी कृषक को नहीं देने की शिकायत मिलने पर तत्काल सम्वन्धित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाऐगी।