एडीएम के साथ सीएमओ ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण


 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने शनिवार को भूपतवाला स्थित बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया। उक्त चिकित्सालय में कोरोना मरीजों की देखभाल, साफ सफाई, भोजन आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों की टीम बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल पहुँची। अधिकारियों ने यहाँ के नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ खगेंद्र को समस्त बिंदुओं पर तत्काल व्यवस्था सुधार के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि  जनपद के  डीसीएच, डीसीएचसी,बैड की उपलब्धता आदि सुविधाओं के समबन्ध में जानकारी पर प्राप्त की जा सकती है।