अंकुश वर्मा ने जीपीएटी में आल इंडिया लेवल पर हासिल की 79 रेंक,बढ़ाया विवि का मान

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग के छात्र अंकुश वर्मा ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीटयूट टेस्ट (जीपीएटी) में आल इंडिया लेवल पर 79 रेंक प्राप्त कर विवि का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने अंकुश वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कुलसचिव प्रो. वीके सिंह ने अंकुश वर्मा को उनकी इस सफलता के लिए प्रोत्साहित किया तथा विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों से उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने का आह्वान किया। भेषज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र राजपूत ने कहा कि विभाग में अध्ययनरत विभिन्न छात्र अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी प्रतिभा को सिद्ध करने की दिशा में अग्रसर हैं। अंकुश वर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व अपने परिजनों को देते हुए कहा कि गुरुकुल कांगड़ी में वैज्ञानिक तथ्यों के साथ-साथ उन्हें वैदिक परम्परा के मिले ज्ञान के चलते वह इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं। उनका लक्ष्य भेषज विज्ञान के क्षेत्र में नए शोध व अनुसंधान करना है, जिससे कि इससे मिलने वाले परिणामों से वह आने वाली युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने के लिए अवसर उपलब्ध करा सकें। जीपीएटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्कॉलरशिप भी मिलती है। फार्मेसी क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे बड़ी परीक्षा मानी जाती है।