Skip to main content
बाल्मिकी बस्ती में अचानक आग लगने से 40 झोपडियां राख दमकल की 20 गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
हरिद्वार। ज्वालापुर बाल्मिकी बस्ती में अचानक आग लगने से दर्जनों झोपडियां जल कर राख हो गयी। घटना से क्षेत्रा में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस और दमकल की 20 गाडियांे ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम को अचानक बाल्मिकी बस्ती की एक झोपडी में आग लग गयी। जिसको आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन की आग की लपटों ने आसपास की झोपडियों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना से बाल्मिकी बस्ती में अपफरा-तपफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस और दकमल विभाग की कई गाडियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले करीब 40 झोपडियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर आलाध्किारी मौके पर पहुंचे और आग की घटना की जानकारी ली। आग की घटना में दमकल विभाग की 20 गाडियों ने घण्टों मशकत के बाद आग पर काबू पाया। प्राम्भिक जानकारी के मुताबिक आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व प्रशासनिक अध्किारी मौके पर डाटे थे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बाल्मिकी बस्ती निकट असमिया बस्ती में आग लग गयी। बस्ती में असमिया मूल के कुल 40 परिवार निवास करते हैं। उक्त बस्ती मोहम्मद आमिर पुत्रा हुसैन निवासी पांवधेई के प्लाॅट पर बसी हुई है। वर्तमान में बस्ती के लगभग सभी परिवार आसाम चुनाव के कारण अपने अपने मूल गांव गए हुए है। बस्ती पूर्ण रूप से प्लास्टिक की पन्नी से बनी झोपडियों थी। सूचना पर दमकल की लगभग 20 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घण्टे की कडी मशकत के बाद पूरी तरह काबू पा लिया गया है, आग लगने के कारणों की अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन कुछ मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया कि बस्ती में 8 से 10 लोग मौजूद थे जोकि आग लगने पर वह अपनी जान बचाकर भाग गये। आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।