बैरागी कैम्प के 40 परिवारों को श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने दी 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद

 

हरिद्वार। अध्यक्ष मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने एक बार फिर से बैरागी कैम्प क्षेत्र में अग्निकांड के पीड़ितों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने 2 लाख रुपये देकर 40 परिवारों की आर्थिक मदद की। आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।  पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बैरागी कैंप क्षेत्र में पहुंचकर बीते दिनों अग्निकांड के बाद बेघर हुए 40 परिवारों की मदद की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 40 परिवारों की आर्थिक सहायता दी गई। प्रत्येक परिवार को 5 हजार रुपये का चेक दिया गया है। ताकि प्रभावित लोग झोपड़ी आदि बनाकर बसर कर सके। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। बेसहारा लोगों की मदद करना बड़े पुण्य का कार्य होता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कोरोना काल में भी निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों की लगातार सहायता करते हुए भोजन वितरण से लेकर कच्चा राशन वितरित कराया। इस अवसर पर श्रीमहंत दिनेश गिरि, स्वामी आलोक गिरि, दिगंबर रामकुमार गिरि, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, टीना टुटेजा, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।