बीएचईएल में मनाया गया बाबा साहब का 130वां जन्मचदिवस

 

हरिद्वार। भारत संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के 130वें जन्म दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार में समारोह का आयोजन किया गया। उपनगरी के सेक्टर-3 स्थित स्वंर्ण जयन्ती पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक  संजय गुलाटी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार एवं सिद्वांत राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देते हैं। श्री गुलाटी ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेनडकर ने हमें जो राह दिखायी है उस पर आगे बढ़कर ही हम एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आर. आर शर्मा ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में बाबा साहब की शिक्षाएं और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गयीं हैं। समारोह में उपस्थित अनेक महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों, एससीएसटी फैडरेशन के पदाधिकारियों आदि ने भी डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की । इस अवसर पर उपस्थित बीएचईएल अधिकारियों,कर्मचारियों सहित उपस्थित जन समुदाय ने राष्ट्र के विकास में बाबा साहब के अविस्मरणीय योगदान को याद किया तथा उनके आदर्शों पर चलने की वचनबद्वता दोहरायी।