आमजन के लिए 100वेड का कोविड अस्पताल शुरू

 हरिद्वार। कोरोना पीड़ितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बंगाली अस्पताल ने अपना कोविड अस्पताल जनता के लिए खोल दिया है। 100 बेड के अस्पताल के साथ कोविड मरीजों के लिए 16 बेड की इमरजेंसी भी चालू रखने का निर्णय लिया है। अब तक अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार सिर्फ इमरजेंसी में प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए किया जा रहा था, लेकिन कोविड अस्पतालों में बेड न मिलने की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने 100 बेड का कोविड अस्पताल तैयार कर लिया है, जिसमें मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अस्पताल में 403 चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवस्था की गई है। इस अस्पताल में शुरुआत में 8 आईसीयु बेड की व्यवस्था की गई है, जिसे आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार और बढ़ाया जाएगा। अस्पताल में सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। वार्ड में मरीज को भेजने से पहले उसे आपातकालीन सेवा कक्ष में रख तमाम जरूरी जांच की जाएगी। पॉजिटिव आने के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।