श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने सरकार से नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त को हटाने की मांग की
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने सरकार से नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त को हटाने की मांग की है। कुंभ मेले में सफाई व्यवस्था से नाराज अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले का पहला शाही स्नान संपन्न हो चुका है। लेकिन पूर्व में संपन्न हुए कुंभ मेले में जिस प्रकार की सफाई व्यवस्था होती थी। वैसा इस बार कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। कुंभ में सफाई व्यवस्था इतना बुरा हाल कभी नहीं देखा गया। नगर आयुक्त सफाई व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुए हैं। शाही स्नान के दौरान भी सफाई व्यवस्था बेहाल रही। 2010 के कुंभ में शाही स्नान के लिए जाते समय अखाड़ों के पीछे पीछे सफाईकर्मी तैनात रहते थे। शाही जुलूस में शामिल हाथी, घोड़े, ऊंट आदि पशुओं द्वारा की जाने वाली गंदगी को तुरंत साफ किया जाता था। लेकिन इस बार सफाई की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि नगर आयुक्त आस्थावान नहीं है। इसलिए उन्हें हटाकर आस्थावान अधिकारी को उनके स्थान पर तैनात किया जाए। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने पूरे मेला क्षेत्र में बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए। सड़कों व पुलों के अधूरे कार्यो को जल्द पूरा कराया जाए। जिससे कुंभ मेला अपने परंपरागत स्वरूप में संपन्न हो सके। कुंभ मेला कमरों में नहीं बल्कि खुले मैदानों में होता है। आगे होने वाले शाही स्नानों पर और अधिक संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे। इसलिए मुख्यमंत्री को कुंभ के संबंध में अधिकारियों की सलाह के बजाए अपने विवेक व पंरपरांओं के अनुसार निर्णय लेते हुए सभी प्रतिबंध हटाकर अखाड़ों व संतों को जमीन आवंटन कर सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। जिससे कुंभ मेला दिव्य व भव्य रूप में संपन्न हो सके।
