तीर्थनगरी में तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ किया जनजागरण

 हरिद्वार। शहर में तेजी से फैल रहे चरस, गांजा व स्मैक के कारोबार के खिलाफ भीमगोड़ा क्षेत्र में युवाओं व समाजसेवियों ने जनजागरण अभियान शुरू किया है। इस दौरान चित्रकूट अखंड अखाड़े के बाल ब्रह्मचारी युवा महंत ओमानंद महाराज ने कहा कि कुंभ नगरी हरिद्वार में चरस, गांजा, स्मैक के अवैध कारोबार के चलते युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंस रहा है। नशे के मकड़जाल में फंसकर युवा वर्ग जीवन तबाह कर रहे हैं। युवाओं के नशे का आदि होने से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध रूप से मादक पदार्थो का कारोबार चलना शासन, प्रशासन, आम जनमानस व बुद्धिजीवियों के लिए चिंता का विषय है। सभी को समय रहते समाज में फैली नशे की बुराई के खत्म करने के लिए आवाज उठानी होगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक आदित्य गौड़ ने कहा कि पूरे देश में एक साजिश के तहत भारत के युवाओं को दिशाहीन व खोखला करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। पुलिस प्रशासन को नशे के अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण जोशी व दीपक ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। लेकिन शहर में गली गली बिक रहे मादक पदार्थो के नशे में फंसकर युवा अपना जीवन खराब रहे हैं। शासन प्रशासन की निष्क्रियता व समाज की चुप्पी के चलते मादक पदार्थो को धंधा तेजी से फैल रहा है।युवा नेता शंकर अग्रवाल वा याज्ञिक वर्मा ने कहा कि युवाओं द्वारा शुरू की गयी मुहिम से जुड़कर आमजन को नशे के कारोबारियों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। इस दौरान सतपाल गिरी, पूर्व पार्षद लखन लाल चैहान, समाजसेवी पूनम पांडे, शंकर अग्रवाल, हार्दिक वर्मा, अभिषेक चैहान, अभिनव तिवारी, राजा शर्मा, हरिमोहन वर्मा, अमित अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, दिनेश शर्मा, कन्हैया, मोहित जोशी, अभय कौशिक, कपिल जौनसारी, अंजू, मयंक शर्मा, अर्जुन दास, मुन्नालाल, सूरज, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल शर्मा, प्रधान गौरव वालिया, अभिनय थपलियाल, आदित्य चावला, काका कौशल, गौरव उपाध्याय, हिमांशु पांडे, वंश गौतम, अरिंदम, निखिल, शुभम जोशी, रवि, आयुष, निशांत, मनीष माहेश्वरी, गौरव पंत, रितिक, अनुभव, अनमोल, अमित गिरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।