उधार के पैसे के को लेकर हुये विवाद में साथी की फावड़े से हत्या,गिरफ्रतार
हरिद्वार। जनपद के पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त मामूली विवाद के दौरान अपने साथी एक मजदूर की फावड़े से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच उधार के पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उधार देने वाले शख्स ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पथरी थाना पुलिस के अनुसार पथरी क्षेत्र के गांव डांडी स्थित खेत में बने एक बहादराबाद निवासी यशवंत चैहान के फार्म हाउस पर गोरिया कोठी थाना रुपौली जिला पूर्णिया बिहार निवासी सोहन महतो (25) वर्ष पुत्र उपेंद्र महतो कई वर्षों से मजदूरी करता था। सोमवार रात नजदीक के एक खेत की रखवाली करने वाला सोहन का दोस्त हीरालाल महतो पुत्र रामु महंतो निवासी उदा, किशनपुरगंज जिला मधेपुरा बिहार उसके पास आ गया। दोनों ने रात में शराब पार्टी की। परिवार दोनों का पास में रहता है। देर रात अचानक दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों में झगड़ा इतना बढ़ा की पास में रखा फावड़ा ( पंजी) से आरोपी युवक हीरालाल ने सोहन के सिर और गर्दन पर वार कर दिया। सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस फार्म हाउस पहुंची। पुलिस ने मौके से युवक का शव कब्जे में लिया और आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया। बिहार मूल के सोन महतो, हीरा लाल महतो आदि मजदूर कई साल से फार्म हाउस पर काम करते आ रहे हैं। सोन महतो ने कुछ दिन पहले हीरा लाल से ढाई हजार रुपये उधार लिए थे। सोमवार देर रात दोनों ने साथ शराब पी। इसके बाद हीरालाल ने सोन महतो से अपने पैसे वापस मांगे। इसी बात को लेकर रात करीब एक बजे दोनों के बीच झगड़ा हो गया। हीरालाल ने फावड़े से वार कर सोन महतो को मौत के घाट उतार दिया। मामले में फार्म हाउस मालिक के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर पथरी अमरचंद्र शर्मा ने बताया कि सोन महतो बिहार के पूर्णिया जिला में गैरोली गांव का निवासी था। आरोपित हीरा लाल निवासी मधेपुरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है।