मुख्यमंत्री बताए भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठायी जायेगी-आप
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा व ज्वांइट सेक्रेटरी मनोज द्विवेदी ने विकास प्राधिकरण पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री खुद मान रहे हैं कि विकास प्राधिकरण केवल अधिकारियों और संबंधित नेताओं के पैसे कमाने और पेट भरने का जरिया बन गया था। जिसके चलते उन्होंने प्राधिकरण पर रोक लगायी है। ओपी मिश्रा व मनोज द्विवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस निर्णय का स्वागत करती है। लेकिन मुख्यमंत्री को जनता को यह भी बताना चाहिए कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई या जांच बैठायी जाएगी। मनोज द्विवेदी ने कहा कि भाजपा के शासन के चार सालों में राज्य बदहाली के दौर में पहुंच गया है। प्रदेश के नए मुखिया केवल पुरानी गलतियों पर बात करेंगे या उन पर जांच भी बैठाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता ये भी जानना चाहती है कि भ्रष्टाचार में कौन-कौन अधिकारी व नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण पर जो निर्णय लिया है उसके संबंध में जल्दी से जल्दी शासनादेश जारी करें और भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ तुरंत जांच शुरू करवाएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन भी देगा। आप नेता एडवोकेट नवीन चंचल ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते भ्रष्टाचार व महंगाई बढ़ी है। बेरोजगारी के मामले में उत्तराखण्ड देश में पहले नंबर पर है। सरकार जन समस्याओं को दूर करने के बजाए पूंजीपतियों के हित साधने में लगी है। भाजपा की नीतियों से परेशान उत्तराखण्ड की जनता बदलाव के लिए आप की ओर देख रही है। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी और दिल्ली की तर्ज पर प्रदेशवासियों को जन सुविधाएं देगी। इस दौरान सेक्टर इंचार्ज नवीन मारिया व महावीर सिंह भी मौजूद रहे।