श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की पेशवाई निकाली जाएगी। भव्य पेशवाई के रूप में अखाड़े के संत छावनी में प्रवेश करेंगे

 हरिद्वार। कुंभ मेले में अखाड़ों द्वारा निकाली जा रही पेशवाई के क्रम में सोमवार को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की पेशवाई निकाली जाएगी। भव्य पेशवाई के रूप में अखाड़े के संत छावनी में प्रवेश करेंगे। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि पेशवाई का शुभारंभ दक्ष मंदिर से होगा। भव्य रूप से निकाली जाने वाली पेशवाई में अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद महाराज के अखाड़े के 40 से अधिक महामण्डलेश्वरों के अलावा बड़ी संख्या में नागा सन्यासी और संत महंत मौजूद रहें।

उन्होंने बताया कि पेशवाई दक्ष मंदिर से शुरू होकर श्रीयंत्र मंदिर, बूढ़ी माता तिराहा, संती कुंड, देशरक्षक औषधालय, कनखल थाना, सर्राफा बाजार, चैक बाजार, पहाड़ी बाजार होते हुए बंगाली मोड़ स्थित छावनी में जाकर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि भव्य रूप से निकाली जा रही पेशवाई में श्रद्धालुओं को सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी तथा संत महापुरूषों के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि सात सन्यासी अखाड़ों में पांच अखाड़ों निरंजनी, जूना, आनन्द, आह्वान व अग्नि अखाड़े की पेशवाई हो चुकी है। अब केवल दो संयासी अखाड़ों महानिर्वाणी व अटल अखाड़े की पेशवाई होनी है।