बीएचईएल द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण
हरिद्वार। कारपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के अन्तर्गत बीएचईएल द्वारा उपनगरी के सेक्टर स्थित 3 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं.-33 में चारदीवारी का निर्माण, भवन का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री आर.आर. शर्मा ने इनका लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में आर.आर. शर्मा ने कहा कि बीएचईएल अपने सामाजिक उत्तपरदायित्वह के प्रति पूर्ण रूप से सजग है। उन्होंने शिक्षा को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम सभी को इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि सभी बच्चों एवं शिक्षकों के सम्मिलित प्रयासों से ही विद्यालय को सुव्यवस्थित बनाए रखा जा सकता है । कार्यक्रम के संयोजक जे. बी. सिंह ने सीएसआर के अन्तार्गत बीएचईएल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि विद्यालय भवन की स्थिति बहुत ही जर्जर थी जिसका बीएचईएल द्वारा जीर्णोद्धार करते हुए सुरक्षा के उद्देश्य से चारदीवारी भी निर्मित की गई है। विद्यालय प्रशासन ने बीएचईएल के इस सहयोग हेतु अपना आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (वित्तप) पी. के. मोहाराना तथा नगर प्रशासन विभाग से प्रबंधक दीपेन्द्रं मोहन कोटिया,उपप्रबंधक भुवन कुमार, वरि.अभियंता पंकज कुमार, उप अभियंता विनीत कुमार, मनीष कुमार तथा सीएसआर विभाग से उप अभियंता सुधीर कुमार एवं विद्यालय स्टॉफ के सदस्य आदि उपस्थित थे ।