उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों को किया सम्मानित

 हरिद्वार। रक्तदान के क्षेत्र में कोरोना महामारी के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों को राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तराखंड के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाली संस्थाओं में ब्लड वॉलियंटर हरिद्वार, साईं कुटुंब शिवालिक नगर, संकल्प वेलफेयर सोसाइटी, अंजुमन गुलामैं मुस्तफा ज्वालापुर, मिन्हाज उल कुरान इंटरनेशनल हरिद्वार, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों अनिल अरोड़ा, मनीष लखानी, प्रवीण कपिल, नितिन जय सिंह, रवि वर्मा, रविश भटीजा,सफाकत अली, सफीक खान, दिनेश लखेड़ा, राकेश भंवर, महावीर चैहान को प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ चंदन मिश्रा सीएमएस रक्तकोष प्रभारी डॉ रविंद्र चैहान ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने कोरोना काल के प्रकोप के समय में संस्थाओं द्वारा लगाये गए रक्तदान शिविरो की सराहना की। रक्तकोष टीम में महावीर चैहान, राखी जितवान,रैना नय्यर नरेंद्र चैहान, अकलीम अंसारी, मनोज चमोली नवीन बिनजोला, सतीश ठाकुर, वर्णिक चैधरी, बेबी, सिमरन, अजय मेहरा आदि उपस्थित थे।