भेल द्वारा निर्मित शौचालय एवं स्नानागार का लोकार्पण

 हरिद्वार। बीएचईएल द्वारा काॅरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अन्तर्गत ज्वालापुर स्थित गुरूकुल महाविद्यालय में शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण किया गया है। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आर.आर.शर्मा ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य हेमन्त तिवारी तथा मुख्य अधिष्ठाआता एवं प्रबंधक बलवंत सिंह चैहान की उपस्थित में नवनिर्मित शौचालय एवं स्नानागार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आर.आर.शर्मा ने कहा कि बीएचईएल अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सदैव कृतसंकल्प रहा है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से कहा कि वे बीएचईएल द्वारा चलाई जा रही सामाजिक योजनाओं का समुचित लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि महाविद्यालय प्रशासन इस नवनिर्मित शौचालय एवं स्नानागार को सुचारू रूप से संचालित करेगा। इस दौरान समन्वयकर्ता जे.बी.सिंह ने बीएचईएल द्वारा सीएसआर योजना के अन्तचर्गत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (एसएंडओएम) रेखा जोशी, अपर महाप्रबंधक (पीआरएक्स) पी.के.श्रीवास्तव, भेल नगर प्रशासक नवीन लुनियाल, उप महाप्रबंधक (वित्त्त) पी.के.मोहाराना सहित सीएसआर विभाग के सदस्य,बीएचईएल एवं महाविद्यालय के पदाधिकारी तथा विधार्थी उपस्थित रहे।