पेयजल उपभोक्ता अब नये बिल सेंटर पर कर सकते है बिलों का भुगतान

 हरिद्वार। मनोज खन्ना- जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन ने  पेयजल उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए सिंहद्वार स्थित नए नलकूप सेंटर को बिल भुगतान केंद्र बना दिया है। इस बिल सेटर के बनने से रामनगर, दयानंद नगरी ,इस्लामनगर ,आर्य नगर, अर्जुन विहार ,शिव विहार ,शांति विहार, लाल मंदिर क्षेत्र ,शारदा नगर, नंदपुरी, पूर्वी नाथ नगर ,सुभाष नगर तहसील रोड, मीना इनक्लेव, मॉडल कॉलोनी, हरिनगर खन्ना नगर ,नया हरिद्वार,रानीपुर मोड़, विवेक विहार ,गोविंदपुरी ,शिवलोक कॉलोनी ,टिबडी, संजय नगर,आदर्श नगर ,नंद विहार अवधूत मंडल रोड शंकर आश्रम के आसपास ,योगी विहार ,राजीव नगर आदि क्षेत्रों के 8000 से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। अभी यह सब ज्वालापुर कोतवाली के पास स्थित केंद्र पर अपने पानी के बिलों का भुगतान करते थे। अब इस केंद्र में बिल जमा होने से उपभोक्ताओं को दो-तीन किलोमीटर दूर स्थित केंद्र में जाने से बच जाएंगे। मदन सेन ने कहा कि बहुत समय से उपभोक्ताओं की मांग थी इस केंद्र को बिलों के भुगतान केंद्र में बनाए जाने की, जो आज हमने उपभोक्ताओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पूरी कर दी है। इस क्षेत्र के सभी उपभोक्ता अब इस केंद्र पर अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं।