गीता विज्ञान आश्रम में कुंभ की तैयारियां शुरू

 हरिद्वार। श्री गीता विज्ञान आश्रम ट्रस्ट के परमाध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में आध्यात्मिक महापर्व कुंभ की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं जो विष्णु गार्डन स्थित श्री गीता विज्ञान आश्रम एवं राजा गार्डन के हनुमान चैक स्थित हनुमत गौशाला धाम में संयुक्त रूप से संचालित होंगी। हनुमान मंदिर सभागार में श्रद्धालु एवं सहयोगियों को कुंभ पर्व का महत्व समझाते हुए स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि धर्म और दीक्षा से व्यक्ति को सन्मार्ग की प्रेरणा मिलती है और कुंभ जैसे महान ग्रह योगों में किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठानों का पुण्य फल अखंड हो जाता है। 500 से 1000 श्रद्धालुओं के कुंभ कल्पवास की नियमित व्यवस्था की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अन्न और जल जीवन के आधार हैं। जिन्हें ग्रहण कर परमात्मा के अंश रूपी आत्मा चैतन्य होती है। इसीलिए सनातन धर्म के पर्वों पर भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की जाती है। भगवान को घट घट के वासी बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीव आत्मा परमात्मा का ही अंश है और मानव सेवा से परमात्मा प्रसन्न होते हैं। संपूर्ण कुंभ अवधि में चलने वाले अखंड लंगर की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी श्री गीता विज्ञान आश्रम से भोजन सेवा जारी रही। जो कुंभ पर्व में राजा गार्डन स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ की जाएगी और कुंभ पर्यंत अनवरत जारी रहेगी। इस अवसर पर 100 से भी अधिक भक्तों ने कुंभ पर्यन्त सेवा दान करने का संकल्प लिया।