मारपीट व लूट का प्रयास के आरोप में दो रिकवरी एजेंट गिरफ्रतार
हरिद्वार। ट्रेवल्स कारोबारी और उनके बेटे के साथ मारपीट और लूट का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने दो रिकवरी एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गंगाधर महादेव नगर खड़खड़ी निवासी ऋतिक वर्मा पुत्र संजीव वर्मा उर्फ बिल्लू अपने दोस्तों के साथ बुधवार को खड़खड़ी के एक रेस्टोरेंट में बैठे थे। आरोप है कि 4 लोग वहां पहुंचे और उनके स्कूटर को छीनने का प्रयास किया। आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई। बीच-बचाव के लिए आए पिता के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में देर रात दो आरोपियों को पंतद्वीप पार्किंग गेट से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार, हरजिंद्र पाल पुत्र सरदाल भूपेंद्र सिंह निवासी पटियाला पंजाब, हॉल निवासी कुम्हारघड़ा कनखल बताया है। आरोपी रिकवरी एजेंट है और कनखल में अपना दफ्तर खोला हुआ था।