कुम्भ मेले के दौरान शाही स्नान का लाइव प्रसारण की व्यवस्था करेगी मेला पुलिस
हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 में नहीं आ पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शाही स्नान पर्व को पुलिस लाइव दिखाने की व्यवस्था कर रही है। शाही स्नान पर्व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण होगा, इससे श्रद्धालु घर में बैठे ही सीधा प्रसारण देख सकेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी लोकल चैनल पर प्रसारण दिखाने की तैयारी की जा रही है। जैसा कि ज्ञात हो शाही स्नान के दिन पेशवाई मार्ग और ब्रह्मकुंड में आम व्यक्तियों की एंट्री बंद की जाती है। श्रद्धालुओं के मन में पेशवाई और शाही स्नान देखने की आस होती है। स्थानीय लोग भी छतों से पेशवाई देखते हैं। लिहाजा, मेला पुलिस श्रद्धालुओं को पेशवाई और शाही स्नान का पूरा लाइव प्रसारण दिखाएगी। फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए टीम का गठन किया है, जो हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड के सामने खड़े होकर सभी अखाड़ों के शाही स्नान दिखाएगी। एक टीम पेशवाई संग भी रहेगी। दून-हरिद्वार के लिए लोकल चैनल पर भी शाही स्नान का प्रसारण कराने को वार्ता जारी है। मेला पुलिस के ज्ञनउइीभ्ंतपकूंतच्वसपबम 2021 पेज पर लाइव प्रसारण होगा। बता दें कि इस वर्ष कुम्भ मेला में मुख्यत 12 अप्रैल को सोमवती और 14 अप्रैल बैसाखी को शाही स्नान होना है। कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन को लेकर 65 साल की उम्र से अधिक के बुजुर्गों और बच्चों को घर रहने की सलाह दी गई है। ऐसे में हरिद्वार आने में असमर्थ श्रद्धालु इस पेज से लाइव संतों के दर्शन कर सकेंगे।श्रद्धालु घर से शाही स्नान लाइव देख सकें इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। ब्रह्मकुंड से सोशल मीडिया पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।